Menu
blogid : 2804 postid : 180

इतिहास अपने को दोहराता है

JANMANCH
JANMANCH
  • 75 Posts
  • 1286 Comments

दिल्ली में बम विस्फोट
प्रधानमन्त्री :- ” ये कायराना हरकत है, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ.
गृहमंत्री :- ” हम इस आतंकवादी कृत्य की निंदा करते हैं, ये ख़ुफ़िया विभाग की नाकामी है
विपक्ष :- ” आतंकवाद के विरुद्ध कार्यवाही में हम सरकार के साथ हैं…… आतंकवाद के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
पुलिस :- ” जांच जारी है जल्द ही हम अपराधियों को पकड़ लेंगे
मीडिया :- ” जब बम फटा तो घायलों को कैसा महसूस हुआ…. सबसे पहले देखिये हमारे चैनल पर.

मुंबई में बम विस्फोट
प्रधानमन्त्री :- ” ये कायराना हरकत है, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ.
गृहमंत्री :- ” हम इस आतंकवादी कृत्य की निंदा करते हैं, ये ख़ुफ़िया विभाग की नाकामी है
विपक्ष :- ” आतंकवाद के विरुद्ध कार्यवाही में हम सरकार के साथ हैं…… आतंकवाद के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
पुलिस :- ” जांच जारी है जल्द ही हम अपराधियों को पकड़ लेंगे
मीडिया :- ” जब बम फटा तो घायलों को कैसा महसूस हुआ…. सबसे पहले देखिये हमारे चैनल पर.

बनारस में बम विस्फोट
प्रधानमन्त्री :- ” ये कायराना हरकत है, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ.
गृहमंत्री :- ” हम इस आतंकवादी कृत्य की निंदा करते हैं, ये ख़ुफ़िया विभाग की नाकामी है
विपक्ष :- ” आतंकवाद के विरुद्ध कार्यवाही में हम सरकार के साथ हैं…… आतंकवाद के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
पुलिस :- ” जांच जारी है जल्द ही हम अपराधियों को पकड़ लेंगे
मीडिया :- ” जब बम फटा तो घायलों को कैसा महसूस हुआ…. सबसे पहले देखिये हमारे चैनल पर.

पुणे में बम विस्फोट
प्रधानमन्त्री :- ” ये कायराना हरकत है, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ.
गृहमंत्री :- ” हम इस आतंकवादी कृत्य की निंदा करते हैं, ये ख़ुफ़िया विभाग की नाकामी है
विपक्ष :- ” आतंकवाद के विरुद्ध कार्यवाही में हम सरकार के साथ हैं…… आतंकवाद के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
पुलिस :- ” जांच जारी है जल्द ही हम अपराधियों को पकड़ लेंगे
मीडिया :- ” जब बम फटा तो घायलों को कैसा महसूस हुआ…. सबसे पहले देखिये हमारे चैनल पर.

और वर्षों से यही होता आ रहा है ” सच इतिहास अपने को दोहराता है ” परन्तु भारत में तो इतिहास पीछा ही नहीं छोड़ रहा !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh